उत्तराखंडदेहरादूनशहरी विकास

Uttarakhand: शहरी विकास मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा, रैन बसेरों व अलाव की हो समुचित व्यवस्था , ठंड के मौसम में लोगों को मिले राहत

शहरी विकास मंत्री ने की प्रदेश के सभी निकायों में शीत लहर की तैयारियों की समीक्षा, दिए जरूरी दिशा निर्देश
देहरादून । शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेश के सभी निकायों में शीत लहर की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरों की समुचित व्यवस्था करने तथा सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।उन्होंने कहा कि सभी निकाय यह सुनिश्चित कर लें कि रैन बसेरों की संख्या पर्याप्त है। यदि जरूरत महसूस हो तो इनकी संख्या को बढ़ाया जाए।

उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में साफ सफाई के साथ ही आवश्यक वस्तुओं जैसे हीटर, पानी गर्म करने की रॉड, पर्याप्त संख्या में बिस्तर तथा कंबल आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने सभी शहरों के महत्वपूर्ण चौक चौराहों, बस तथा रेलवे स्टेशनों आदि स्थानों पर जहां रात को लोग रुकते हैं, वहां अलाव की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने सभी निकायों को शीत लहर से निपटने के लिए 10-10 लाख रुपये की धनराशि जारी कर दी गई है। जनहित में इस धनराशि का उपयोग बेहतर ढंग से किया जाए ताकि लोगों को ठंड के मौसम में राहत मिल सके।
शहरी स्थानीय निकायों को धनराशि देने संबंधी प्रस्ताव को दिया अनुमोदन
देहरादून । पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्कृति पर राज्य सरकार के लिए गए निर्णय के क्रम में समस्त शहरी स्थानीय निकायों को वित्तीय वर्ष 2024 25 की चतुर्थ त्रैमासिक किश्त 32393.76 लाख रुपए की धनराशि खर्च करने के लिए निदेशक शहरी विकास को धनराशि देने संबंधी प्रस्ताव पर अपना अनुमोदन दिया है।
वित्त मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि त्रैमासिक किस्त में नगर निगम को 1295003 हजार रुपए, नगर पालिका परिषदों को 1534901 हजार रुपए तथा नगर पंचायत को 409472 हजार रुपए की धनराशि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *