भाजपा की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में मीडिया टीम का मार्गदर्शन करेंगे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बलूनी और राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिवेदी के साथ सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष भट्ट , राष्ट्रीय मुद्दों पर होगा मंथन
लोकसभा चुनावों को लेकर मीडिया रणनीति के साथ चुनावी दृष्टि से संगठनात्मक रूपरेखा भी की जाएगी तैयार
देहरादून । लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भाजपा, प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है । जिसमे केंद्र से राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी और सुधांशु त्रिवेदी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रदेश मीडिया टीम का मार्गदर्शन करेंगे ।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि 30 जनवरी को होने वाली इस कार्यशाला में प्रदेश के समस्त प्रदेश प्रवक्ता, सह मीडिया प्रभारी एवं मीडिया पैनलिस्ट के साथ सभी जिला मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी, मोर्चों के जिला मीडिया प्रभारी शामिल होंगे । जिसमे लोकसभा चुनावों को लेकर मीडिया रणनीति के साथ चुनावी दृष्टि से संगठनात्मक रूपरेखा भी तैयार की जाएगी । केंद्रीय नेतृत्व के साथ मुख्यमंत्री एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा राजनैतिक विषयों एवं मीडिया मैनेजमेंट को लेकर प्रदेश मीडिया टीम का मार्गदर्शन किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं राजसभा सांसद अनिल बलूनी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा । साथ ही राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी अपने उद्बोधन में विस्तार से विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे । इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट संगठन का आगामी कार्यक्रमों को लेकर मीडिया टीम की भूमिका को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त होगा । कार्यक्रम में मीडिया समन्वय की दृष्टि से उत्तराखंड प्रभारी राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे ।
चौहान ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री धामी कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करेंगे । कल (आज) होने वाली यह मीडिया वर्कशॉप जीएमएस रोड़ स्थित जीएमएस ग्रैंड होटल में आयोजित होगी ।