उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को स्पीकर ऋतु खंडूरी भूषण ने दिलाई शपथ

देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी, वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं अन्य अधिकारी व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।केदारनाथ विधानसभा के चुनावी इतिहास में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल पहली ऐसे उम्मीदवार बनीं है, जिन्हें सबसे अधिक मत मिले हैं। तीसरी बार विधायक चुनीं गई आशा ने अब तक की दूसरी बड़ी जीत भी हासिल की है। केदारनाथ विस में छह चुनावों में पांच बार मतदाताओं ने महिला प्रत्याशी पर भरोसा जताया है।

इस अवसर पर उत्तराखंड   के  वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल , रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, कैन्ट विधायक  सविता कपूर  , रानीखेत विधायक  प्रमोद नैनवाल ,विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी,  जिला अध्यक्ष महावीर पंवार  दाईत्वधारी  चण्डी प्रसाद  भटृ  विश्वास डाबर डा० देवेन्द्र भसीन, दान सिंह बिष्ट ,मधू भट्ट ,विनोद उनियाल  सहित  अनेक समर्थक एवं विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

केदारनाथ की जनता ने हमारे विकास के एजेंडे को अपना समर्थन दिया: मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहां है कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में सनातन की जीत हुई है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों और राज्य सरकार के विकासवादी सोच और  शुभ भरोसे की जीत हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के काम आगे बढ़ाए जाएंगे। चार धाम यात्रा वर्ष भर चले इसको लेकर की भी सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने केदारनाथ उप चुनाव की जीत को क्षेत्र की जनता की जीत बताते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने हमारे विकास के एजेंडे को अपना समर्थन दिया हैI मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी और सरकार पर विश्वास जताने पर क्षेत्र की जनता का आभार जताया I उन्होंने कहा कि यह केदारनाथ चुनाव में क्षेत्रवाद और जातिवाद में बांटने की राजनीति करने वाले विपक्ष की हार हुई है

विधानसभा में जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा: आशा नौटियाल 
विधानसभा की सदस्यता की शपथग्रहण करने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ क्षेत्र की जनता का आभार जताया और कहा कि जनता ने विकासवादी सोच और कार्यों को अपना समर्थन दिया है I विपक्ष ने चुनाव में मंदिरों पर राजनीति की जिसे जनता ने नकार दिया है I उन्होंने कहा कि बीजेपी मंदिर बनाती है और कॉंग्रेस राजनीति करती है I आशा ने कहा कि वे केदारनाथ क्षेत्र के विकास के काम को आगे बढ़ाएंगी और शिक्षा स्वास्थ्य जैसे सुविधा से कमजोर क्षेत्रों पर भी फोकस करेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *