प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों से भारत को जानिए प्रश्नोनत्तरी में भाग लेने का किया आग्रह
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों और अन्य देशों के मित्रों से भारत को जानिए प्रश्नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह प्रश्नोत्तरी भारत और विश्व भर में फैले प्रवासी भारतीयों के बीच संबंधों को और मजबूत करता है और यह हमारी समृद्ध विरासत और जीवंत संस्कृति को पुन: जानने का एक अच्छा माध्यम भी है।
उन्होंने एक्स पर एक संदेश पोस्ट किया:
“हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को मजबूत करना!
विदेश में रहने वाले भारतीय समुदाय और अन्य देशों के मित्रों से #भारतकोजानिए प्रश्नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह करता हूँ!
bkjquiz.com
यह प्रश्नोत्तरी भारत और विश्व भर में फैले प्रवासियों के मध्य संबंधों को और गहरा करता है। यह हमारी समृद्ध विरासत और जीवंत संस्कृति को पुन: जानने का एक अच्छा माध्यम भी है।
विजेताओं को #अतुल्यभारत के आश्चर्यों का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।”
Strengthening the bond with our diaspora!
Urge Indian community abroad and friends from other countries to take part in the #BharatKoJaniye Quiz!https://t.co/lbezbGFmmF
This quiz deepens the connect between India and its diaspora worldwide. It’s also a wonderful way to…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2024