Tuesday, November 19, 2024
Latest:
उत्तराखंडदेहरादून

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान बोले- चोपता बाजार शराब प्रकरण में कांग्रेस दे रही दुष्प्रचार को हवा,झूठ को सौ बार भी बोला जाए , वह सच नही हो सकता

कहा,भाजपा मंडल अध्यक्ष ने तत्काल मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर की मामले की जांच की मांग
देहरादून। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि दुष्प्रचार के सहारे कांग्रेस फिर कुछ कारनामा करने की सोच रही है, लेकिन झूठ को सौ बार भी बोला जाए तो वह सच नही हो सकता। चोपता बाजार मे शराब् की जो गाड़ी पकड़ी गयी वह किसकी है? ड्राइवर तो कांग्रेसी होने की सूचना है। हमारे  भाजपा मंडल अध्यक्ष ने तत्काल मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की है। कांग्रेस तो शराब से भाजपा का नाम जोड़कर चुनाव को प्रभावित करने का हत्थकंडा अपना रही है, लेकिन जनता का क्या करेगी। उसे सब पता है।
पहले पहाड़ को डेनिस के मकड़जाल मे फंसाने वाले अब दुष्प्रचार को हवा दे रहे हैं। इसे ही कहते हैं उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे।
अवैध शराब पकड़े जाने पर भाजपा ने खोली कांग्रेस के षड्यंत्र की पोल: सुरेश जोशी
देहरादून ।भाजपा प्रदेश पर वक्त सुरेश जोशी ने केदारनाथ में अवैध शराब पकड़े जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस द्वारा किए इस षड्यंत्र की पोल भाजपा ने खोली और चुनाव पर्यवेक्षक को शिकायत भी हमने की । सबूत हमारे पास हैं जिसे आयोग से साझा किया गया है, जांच के बाद दोषियों को कानून सम्मत सजा मिलेगी। लेकिन कांग्रेस ने अपनी रणनीति के तहत सिर्फ एक ही काम किया, इस पर झूठ आधारित प्रोपेगेंडा को सोशल मीडिया पर दुष्प्रचारित करने का। इससे पूर्व सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के झूठे आरोप, अब आचार संहिता का उल्लंघन और चुनाव  के बाद ईवीएम गड़बड़ी, इन तमाम चुनावी पैंतरों को जनता अच्छी तरह से पहचानती है। लिहाजा उनके ऐसे पापों की गठरी को इस चुनाव में पूरी तरह से मंदाकिनी नदी में प्रभावित करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *