Monday, November 18, 2024
Latest:
उत्तराखंडखेलदेहरादूनराष्ट्रीय

National Games : उत्तराखंड में अगले साल होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की  तैयारियों को केंद्रीय जीटीसीसी की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर देखा, हल्द्वानी और रुद्रपुर में अवस्थापना सुविधाओं का किया निरीक्षण

गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी ने हरिद्वार और ऋषिकेश के शिवपुरी का किया  निरीक्षण,
सोमवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और पवेलियन ग्राउंड में पहुंचेगी टीम,
आगामी राष्ट्रीय खेलों की सभी तैयारियां को लेकर जीटीसीसी अपना फीडबैक देगी,  इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन को भी उत्तराखंड की तैयारियों को लेकर अपनी रिपोर्ट देगी टीम
देहरादून: उत्तराखंड में अगले वर्ष होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर इंडियन ओलंपिक महासंघ की ओर से गठित केंद्रीय  गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी ( जीटीसीसी)
उत्तराखंड में पहुंच चुकी है। यह टीम उत्तराखंड में 18 नवंबर तक कैंप करेगी।इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से उत्तराखंड मैं होने वाले राष्ट्रीय खेलों  के लिए जीटीसीसी अध्यक्ष सुनैना कुमारी की अध्यक्षता में 10 सदस्य गठित की गई है, जिनमें से अध्यक्ष सुनैना कुमारी समेत 8 सदस्य बीते दिवस हरिद्वार पहुंचे।
जहां उन्होंने हरिद्वार और ऋषिकेश के शिवपुरी में मौजूद स्थल का निरीक्षण किया।
जीटीसीसी की टीम ने हरिद्वार में हॉकी ग्राउंड के अलावा अन्य सभी नेशनल गेम्स के स्थलों  का निरीक्षण किया। इसके बाद टिहरी के शिवपुरी में होने वाले वाटर स्पोर्ट्स के सभी स्थलों का निरीक्षण किया । वहीं महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में होने वाले एथलेटिक्स के ट्रैक का भी जायजा लिया।
17 नवंबर को जीटीसीसी की टीम ने रुद्रपुर में वॉलीबॉल और हैंडबॉल ग्राउंड, जबकि, हल्द्वानी में फुटबॉल ग्राउंड के अलावा अन्य नेशनल गेम्स के वेन्यू का निरीक्षण किया।रविवार को ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह के साथ ओलंपिक महासंघ की गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) अध्यक्ष सुनैना कुमारी और सदस्य दिग्विजय सिंह, रविंद्र चौधरी संग मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची। यहां सबसे पहले मल्टीपरपज हाॅल के होने वाले हैंडबाल और बॉस्केटबाल की तैयारियों को देखा।
जिला खेल अधिकारी देहरादून का चार्ज देख रहे रविंद्र भंडारी ने बताया कि 18 नवंबर की सुबह पहले जीटीसीसी की टीम  देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के सभी राष्ट्रीय खेल स्थलों का निरीक्षण करेगी । साथ ही पवेलियन ग्राउंड में भी खेल अवस्थापना सुविधाओं का निरीक्षण करेगी।उसके बाद उत्तराखंड खेल विभाग और उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी,जिसमें आगामी राष्ट्रीय खेलों की सभी तैयारियां को लेकर जीटीसीसी अपना फीडबैक देगी तो वहीं इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन को भी उत्तराखंड की तैयारी को लेकर अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद तय होगा कि उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों के लिए कितना तैयार है और कितनी तैयारी हुई है। जानकारी के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह में भी एक बार फिर जीटीसीसी की टीम उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को देखने के लिए आएगी।
उत्तराखंड में इन तारीखों में होंगे नेशनल गेम्स
देहरादून । अगले साल 28 जनवरी से 14 फरवरी  तक उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल आयोजित होने प्रस्तावित हैं। राष्ट्रीय खेलों को लेकर क उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी हद तक काम हो चुका है तो वहीं ऑपरेशनल तैयारी के साथ-साथ खिलाड़ियों के ट्रेनिंग पर अब विशेष फोकस करने की रणनीति तैयार की जा रही। इसी कड़ी में राष्ट्रीय खेलों को लेकर अब कैंप लगने शुरू हो गए हैं। ज्यादातर कैंप देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और हल्द्वानी में आयोजित किए जा रहे हैं।उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों  के लिए धामी सरकार ने बजट भी बढ़ाया है , ताकि, राष्ट्रीय खेलों की भव्यता में कोई कमी न रह जाए।
34 खेलों के लिए ट्रेनिंग कैंप  की हो चुकी है शुरुआत
देहरादून।उत्तराखंड से राष्ट्रीय खेलों में शामिल होने के लिए 34 खेलों के कैंप लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों  में प्रदेश भर से 1,360 खिलाड़ी भाग लेने पहुंच रहे हैं। 15 नवंबर से विभिन्न खेलों के लिए प्रशिक्षण शिविर  आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैंपों में खिलाड़ियों को उनके खेल में कुशलता और फिटनेस को बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस बार पुरुष और महिला वर्ग में 20-20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
उधम सिंह नगर, हल्द्वानी और देहरादून में
लग रहे ट्रेंनिंग कैंप्स
देहरादून । राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के मद्देनजर  वॉलीबॉल और हैंडबॉल उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। यहां खिलाड़ियों के लिए आधुनिक प्रशिक्षण उपकरण और कोचिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जबकि फुटबॉल के लिए हल्द्वानी के मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां के हरे भरे मैदान और प्रबंधकीय सुविधाएं खिलाड़ियों की तैयारियों को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में रग्बी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग द जा रही है। यह ट्रेनिंग 15 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगी। राज्य सरकार और खेल प्राधिकरण को उम्मीद है कि इस बार उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।प्रशिक्षण शिविरों में खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण ने राज्य के खेल प्रेमियों में उत्साह बढ़ा दिया है।
इन खेलों के सफल आयोजन से उत्तराखंड को न केवल खेल जगत में नई पहचान मिलेगी, बल्कि राज्य में खेल पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही युवा पीढ़ी को खेलों के प्रति प्रेरित करने का अवसर मिलेगा  उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का यह आयोजन न केवल राज्य के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच है, बल्कि राज्य के गौरव को बढ़ाने का भी मौका है। खेल प्रेमियों के साथ ही उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता को उम्मीद है कि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर पदक तालिका में अच्छा स्थान हासिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *