उत्तराखंडराजनीतिरुद्रप्रयाग

केदारनाथ उपचुनाव: सीएम पुष्कर धामी ने केदारघाटी के विकास के लिए  किया वायदा, आशा नौटियाल को जिताने की अपील

कहा,बौखलाकर विपक्ष कर रहा अनर्गल आरोप की राजनीति
दर्जनों प्रधानों एवं जनप्रतिनिधियों ने  ली भाजपा की सदस्यता , रुद्रप्रयाग उपनल कर्मचारी संघठन  ने दिया भाजपा प्रत्याशी को समर्थन
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चोपता और तल्ला  नागपुर मे चुनावी सभा की और विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को रिकार्ड मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा की निश्चित जीत को देखकर कांग्रेस बौखला गयी है और अनर्गल बयानबाजी कर रही है। इस दौरान दर्जनों ग्राम प्रधानों ने भाजपा की सदस्यता ले ली। वहीं उपनल संघ ने भी भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विकास के लिए कार्तिकेय स्वामी को पर्यटन सर्किट के रूप मे विकसित करने, लोधला गाँव को वन अधिनियम से एनओसी दिलाकर सड़क पहुंचाने तथा चंद्रनगर  मे आईटीआई भवन निर्माण की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जायेगी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंदर नगर मे आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा, बाबा के दरबार में पीएम मोदी के दिए, वर्तमान दशक को उत्तराखंड के नाम करने के संकल्प पर आज समूची केदारघाटी और राज्य आगे बढ़ रहा है । उन्होंने जनता से 3 दशकों से क्षेत्रीय सुख दुख की साथी, आशा नौटियाल को स्वर्गीय शैला के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए आशीर्वाद देने का आग्रह किया। साथ ही उनसे सावधान रहने की बात कही, जो हमेशा, हर जगह सनातन विरोध और मुस्लिम यूनिवर्सिटी एवं तुष्टिकरण के पक्ष में खड़े रहते हों, वहीं यहां केदारनाथ प्रतिष्ठा की झूठी बात करते हों।

केदारनाथ विधानसभा के अंतर्गत चोपता तल्ला नागपुर में विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने क्षेत्र के चौमुखी विकास के संपर्क में खड़े होने का अनुरोध किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा उम्मीदवार  आशा नौटियाल का जिक्र करते हुए कहा कि वह तीन दशक से  समर्पित भाव से आप सबके बीच कार्य कर रही हैं। वह दो बार विधायक भी रही और उसके बाद भी हमेशा क्षेत्र के विकास लोगों की समस्या एवं दुख तकलीफों पर मदद के हर संभव प्रयास करती आई है। अब हम सब का भी दायित्व है कि दिवंगत विधायक स्वर्गीय शैला रानी दीदी के अधूरे सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी आशा दीदी को दी जाए। उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि बाबा केदार की भूमि से ही उन्होंने आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा मूल मंत्र दिया था। आज इस संकल्प को लेकर केदार घाटी से लेकर प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है चाहे अवस्थाना विकास कार्यों की बात हो सड़क रेल हवाई कनेक्टिविटी की बात हो स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी अधिक तमाम जनकल्याणकारी विषयों की बात हो। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मंच पर भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री  दुष्यंत गौतम, पार्टी उम्मीदवार  आशा नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष, चंडी प्रसाद भट्ट, नीलकंठ भट्ट, कुलदीप रावत, कुलदीप नेगी, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

कहा,आशा नौटियाल को प्रतिनिधि बनाया तो वह उनके साथ हमेशा खड़े मिलेंगे
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विश्वास दिलाया कि यदि आपने आशा नौटियाल को अपना प्रतिनिधि बनाया तो वह पहले से भी अधिक सक्रियता से आपकी समस्याओं को हल करने के लिए कार्य करेंगी। और मैं एक मुख्य सेवक होने के नाते हमेशा उनके साथ खड़ा मिलूंगा। हम सबको विपक्ष की जाति, क्षेत्र में बांटने की साजिश के झांसे में नहीं आना है। और तुष्टिकरण करने और सनातन विरोध करने वालों को केदार धाम की पावन भूमि से बाहर कर विधानसभा में कमल खिलाना है।

एक दर्जन से अधिक 16 ग्राम  प्रधान हुए भाजपा में शामिल
राजेश बिष्ट —नैणी पौण्डार ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रधान संघठन अगस्तमुनि,  शिवानंद नोटियाल , महिपाल कण्डारी -डुंगर भटवाड़ी,
मनीषादेवी  – जोला पाटियूं,
सुनिता रावत  –  बीरौं देवल ,
अनूप सिंह – बरम्वाड़ी ,
धर्मेन्द्र  –  नागजगई,
हरिमोहन गोस्वामी  – भीरी
पुष्पा चमोला कौशलपुर,
मनोज नेगी -क्यार्क बरसूड़ी,
नरेंद्र सजवान-वष्टि ,
जगमोहन -फेरा,
नरेन्द्र सजवाण बष्टी,
मीना दैवी तिनसोली,
ज्योति नैगी। कण्डारा,
कुलदीप बिष्ट – जल ई सुरसाल हैं।
रुद्रप्रयाग उपनाम कर्मचारी संगठन ने दिया समर्थन
रुद्रप्रयाग उपनल कर्मचारी संघठन  ने सीएम की जनसभा भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दिया है। रुद्रप्रयाग जनपद के उपनल कर्मचारी संघठन ने मुख्यमंत्री की सभा में बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल को  समर्थन दिया,  इनमें
पंकज राणा जिला उपाध्यक्ष उपनल कर्मचारी संगठन  जिला रुद्रप्रयाग
नरेंद्र नेगी  , पूनम देवी , आरती बुटोला शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *