कृषि एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जोशी ने रुद्रपुर में भाजपा के जिला कार्यालय और पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण, बोले-आज ही के दिन दिन भारत को अपना संविधान व कानून मिला और ब्रिटिश राज से पूरी तरह आज़ादी मिली
इन 75 वर्षो में देश ने अनेक ऊंचाइयां छुई और स्थापित किए कई कीर्तिमान
2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कर रही काम
रुद्रपुर। सूबे के कृषि एवं जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर रुद्रपुर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मिठाई खिलाकर एक दूसरे गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई।
उन्होंने कहा कि इन 75 वर्षो में देश ने अनेक ऊंचाइयां छुई है और कई कीर्तिमान स्थापित किया है। जोशी ने कहा कि आज के ही दिन दिन भारत को अपना संविधान व कानून मिला और ब्रिटिश राज से पूरी तरह आज़ादी मिली। उन्होंने कहा यह भारत का संविधान ही है जो भारत के नागरिकों को एक सूत्र में बांधे रखता है, हमें अपने अधिकारों और कर्तव्यों का बोध करता है। उन्होंने कहा आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति और विश्व की चौथी सैनिक शक्ति है। मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण सरकार का प्रमुख फोकस है और भारत ने जन-केंद्रित शासन की ओर एक आदर्श बदलाव देखा है।
उन्होंने कहा केंद्र सरकार ‘रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ अर्थात “सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन” के मूल मन्त्र के साथ कार्य कर रही है। जोशी ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार हर क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत का जो संकल्प प्रधानमंत्री मोदी का है उसे हमें सबको मिलकर पूरा करने में आगे आना होगा। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने समस्त प्रदेशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विवेक सक्सेना सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रुद्रपुर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में भी कृषि मंत्री जोशी ने किया ध्वजारोहण
रूद्रपुर। देश का 75वां गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण तथा जनपद ऊधम सिंह नगर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि पुलिस लाइन रुद्रपुर में पहुॅचकर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि को पीआरडी एनसीसी स्काउट गाईड, पुलिस परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मंत्री जोशी का स्वान मोली डॉग ने पुप्ष की टोकरी भेंट कर उनका स्वागत भी किया ।
जोशी ने स्वानमोली डॉग को 2100 रु. का इनाम प्रदान किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, सीडीओ विशाल मिश्रा, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक तिलक राज बेहड़, दर्जाधारी उत्तम दत्ता, विवेक सक्सेना, अमित नारंग, सतीश गोयल, बिट्टू चौहान सहित कई लोग उपस्थित रहे।