उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड के आवास मंत्री डॉ अग्रवाल ने की ताकीद,गढ़वाल व कुमाऊँ मण्ड़ल में नवीन टाउनशिप विकसित किये जाने को भूमि की जाए चिन्हित

कहा,पीएमएवाई के तहत प्रदेश में आवासहीन व्यक्तियों को उपलब्ध कराये जा रहे घर,
आवास मंत्री की अध्यक्षता में हुई उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण की 19वीं बोर्ड बैठक, कई प्रकरण किए गए प्रस्तुत
देहरादून। उत्तराखंड के आवास मंत्री / अध्यक्ष, उडा डॉ प्रेमचंद अग्रवाल  की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) की 19वीं बोर्ड बैठक राज्य प्राधिकरण के सभागार में सम्पन्न हुई। प्राधिकरण की 19वीं बोर्ड बैठक में प्राधिकरण की 18वीं बोर्ड बैठक के अनुपालन सहित प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट, राज्य स्तर पर आवास मांग सर्वेक्षण, श्रीनगर के समीप बेलकेदार एवं बेलकण्डी मार्ग के साथ लगे क्षेत्र में नवीन टाउनशिप विकसित किये जाने, प्राधिकरण में स्वास्थ्य योजना को लागू किये जाने के प्रकरण प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर  आवास मंत्री डॉ अग्रवाल द्वारा निर्देश दिये गये कि गढ़वाल मण्ड़ल सहित कुमाऊँ मण्ड़ल में नवीन टाउनशिप विकसित किये जाने के लिए भूमि का चिन्हित किया जाय। आवास मंत्री ने कहा कि राज्य स्तर पर आवास मांग सर्वेक्षण विस्तृत रूप से किया जाय और आवासीय योजनाओं का निर्माण किया जाय।
राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी-ए0एच0पी0 घटक) के अन्तर्गत संचालित योजनायें उकरौली सितारगंज, महुआखेड़ा गंज-काशीपुर ऊधमसिंह नगर, उमेधपुर-रामनगर नैनीताल तथा गंगापुर गौसाई-काशीपुर ऊधमसिंह नगर के लाभार्थियों को कब्जा पत्र  आवास मंत्री ने हस्तांतरित किया गया। इस अवसर पर  दीवान सिंह बिष्ट,  विधायक, रामनगर, नैनीताल भी मौजूद रहे।
आवास मंत्री डॉ अग्रवाल ने लाभार्थियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्रदेश में आवासहीन व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराये जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अन्तर्गत आवास विभाग के अधीन संचालित प्राधिकरणों के माध्यम से भी दुर्बल आय वर्ग के व्यक्तियों के लिए आवासों का निर्माण किया जा रहा है।
उडा की बोर्ड बैठक के बाद उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद् की 14वीं बोर्ड बैठक   आवास मंत्री डॉ अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें विगत बोर्ड बैठक के निर्णयों एवं अनुपालन की पुष्टि की गयी। इस बोर्ड बैठक में बेलकेदार श्रीनगर, गढ़वाल में टाउनशिप विकसित किये जाने, फसाड नीति, 2019 को उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद् में लागू किये जाने तथा उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद् अन्तर्गत टाउनशिप परियोजना के लिए धारा-28 अन्तर्गत विज्ञप्ति के प्रकाशन के लिए अधिकारों का प्रतिनिधायन किये जाने सम्बन्धी प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गयी।
आर मीनाक्षी सुन्दरम्, सचिव, आवास, उत्तराखण्ड/मुख्य प्रशासक, उडा ने अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों तथा अधिकारीगण का आभार व्यक्त  किया।  कार्यक्रम का संचालन  प्रकाश चन्द्र दुम्का, संयुक्त मुख्य प्रशासक/अपर आयुक्त आवास, उत्तराखण्ड आवास एवं विकास परिषद ने किया ।
इस अवसर पर  विनोद कुमार सुमन, सचिव वित्त, कहकशां नसीम, अपर सचिव, वन, उमेश नारायण पाण्डेय, अपर सचिव उद्योग, सुनील सिंह, संयुक्त सचिव, शहरी विकास,  राजकुमार, संयुक्त निदेशक, नियोजन, मुकेश राय, उप सचिव, पर्यटन,  उत्तम सिंह चौहान, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण,  शालू थिण्ड, वरिष्ठ नगर एवं ग्राम नियोजक तथा  परवीन कौर, वित्त नियंत्रक उडा,  मनोज कुमार जोशी, अधिशासी अभियन्ता, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण,  विनोद कुमार चौहान, अधिशासी अभियन्ता, उडा, टीएस पंवार, सहायक अभियन्ता, उडा एवं  कैलाश चन्द्र पाण्डेय, कार्यक्रम प्रबन्धक, उडा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *