अल्मोड़ाउत्तराखंडनैनीताल

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा: अल्मोड़ा  के मार्चुला क्षेत्र में गहरी खाई में बस के गिरने से 36 हुई मरने वालों की तादाद, , 26 यात्री घायल, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने  जाना घायलों का हाल,  मुआवजे की घोषणा

राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व रक्षा मंत्री ने सड़क हादसे पर जताया दुख
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा,कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और अल्मोड़ा डीएम आलोक पांडे पहुंचे रामनगर, दुर्घटना में  कई घायलों को एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा
रामनगर।अल्मोड़ा जिले के मार्चुला गांव में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा  हो गया। यहां एक यात्री बस करीब 100 मीटर से भी ज्यादा गहरी खाई में गिर गई , इस हादसे में अब तक 36 लोगों की  मौत की पुष्टि हुई  है। बताया जा रहा है कि यात्री बस में 60 से ज्यादा लोग सवार थे।  ये बस गोलिखाल पौड़ी जिले क्षेत्र से यात्रियों को लेकर रामनगर जा रही थी। दुर्घटनाग्रस्त बस जीएमओयू यानी गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की है। दुर्घटना के बाद मौके पर प्रशासनिक टीमों ने राहत एवं बचाव का कार्य शुरू किया ।वहीं घटना की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा,कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा,सांसद अनिल बलूनी, सांसद अजय भट्ट,कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, आईजी कुमाऊं,डीएम वंदना सिंह,अल्मोड़ा के डीएम आलोक पांडे, सीएमओ डॉ हरीश पंत रामनगर पहुंचे। जहां उन्होंने घायलों एवं उनके परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की।  नैनीताल के सीएमओ डॉ हरीश पंत और रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने अस्पताल पहुंचकर घायलों एवं उनके परिजनों से जानकारी जुटाते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुख जताया है।
बस में सवार 28 लोगों की दुर्घटना स्थल और आठ लोगों की रामनगर अस्पताल में हुई मौत
उप जिला अधिकारी ने बताया कि मर्चुला घटना स्थल पर दिनेश पुत्र मान सिंह  -बैरंगखाल पौड़ी गढ़वाल,चारू देवी पत्नी मनोज रावत -रामनगर,मनोज रावत पुत्र दर्शन सिंह – रामनगर,दीपू पुत्र चमन सिंह -बरात पौड़ी गढ़वाल,गोपी पुत्र दीपू बरात पौड़ी,आदित्य राम पुत्र मनोहर राम-सुनडोला पौड़ी गढ़वाल,सोनी पत्नी परवनी  दिगौली धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल,दिलवर सिंह पुत्र राजे सिंह वीरखेत पौड़ी गढ़वाल,प्रवीन नेगी पुत्र बृजमोहन  -बोहरा पौड़ी गढ़वाल,मानवी ध्यानी पत्नी राकेश ध्यानी-बरात पौड़ी गढ़वाल,परवीन दत्त पुत्र ईश्वरी दत्त   -खेतूबाखल पौड़ी गढ़वाल,नरीज ध्यानी पुत्र विनोद ध्यानी-रूईडाली पौड़ी गढ़वाल,धनपाल उर्फ यशपाल पुत्र कुंदन सिंह-परखोली पौड़ी गढ़वाल,आदित्य रावत पुत्र मोहन सिंह- डोबा पौड़ी गढ़वाल,शाका देवी पत्नी दर्शन लाल  -उड़ीनल्ला पौड़ी गढ़वाल,दर्शन लाल पुत्र अनूप लाल-मझेड़ा अल्मोड़ा,रवि भारद्वाज पुत्र सुरेशानंद- जामड़ी सल्ट अल्मोड़ा,मीनाक्षी पत्नी परवीन सिंह -केनाथमल्ला पौड़ी गढ़वाल,सलोनी पुत्री जगमोहन सिंह -केनाथ मल्ला पौड़ी गढ़वाल,रविंद्र सिंह पुत्र चरन सिंह  -आमपोखरा रामनगर,रश्मि रावत पुत्र मोहन सिंह- धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल,दयावंती पांथरी पत्नी राम प्रसाद-धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल,शुभम पुत्र नरेनद्र प्रसाद- धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल,बनवारी लाल पुत्र राम लाल-रणथमल्ला सल्ट अल्मोड़ा,नीरज ध्यानी पुत्र विनोद ध्यानी- रूडोली सल्ट अल्मोड़ा,विशाल पुत्र धनपाल
धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल और दो अज्ञात लोगों की मौत मार्चुला में मौके पर हुई है।
रामनगर अस्पताल में प्रवीन रावत पुत्र भोपाल सिंह- दिगौली पौड़ी गढ़वाल उम्र  32,विनायक मेंदालिया पुत्र बृजमोहन-दिगौली पौड़ी गढ़वाल  17,प्रवीन नेगी पुत्र बृजमोहन  -तोमर कॉलोनी दिल्ली,आयूष मंदोलिया पुत्र सुभाष चंद्र मंदोलिया-पाल तल्ला गोलीखाल धूमाकोट 19, प्रवीन सिंह पुत्र भजन सिंह  गिनाथ मल्ला धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल 25,राकेश ध्यानी पुत्र रामनंद ध्यानी -बारात मल्ला धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल  42,सुमन नेगी पत्नी वीरेंद्र सिंह -मधुवन कॉलोनी पीरूमदारा रामनगर उम्र 45, चंपा      – अज्ञात उम्र 58 लोगो की मौत हुई हैं।
—————————————
तीन को किया एयरलिफ्ट
रामनगर। एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को ऐयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया कि अशोक,राहुल व एक अज्ञात युवक को रामनगर से ऐयरलिफ्ट कर ऋषिकेश भेजा गया है। वहां उनका उपचार चल रहा है।
————————
घायलों को किया रेफर
रामनगर। एसडीएम ने बताया कि घायल भारत, विशाल, जगदीश, हरीश चंद्र, विपाशु, आकाश प्रदीप, रमेश पुत्र लक्ष्मण सिंह, वैष्णवी, शिवानी पुत्री मनोज रावत को हल्द्वानी रेफर किया गया है। प्रदीप को परिजन काशीपुर ले गए हैं।
रामनगर अस्पताल में 10 मरीजों का चल रहा उपचार
रामनगर। घायल गिरीश, रोबिन, अक्षिता, अंजलि, प्रमीला, सुरज पाल, विनोद पोखरियाल, अवनी पुत्र दीपक, अमन आयूष आदि का उपचार रामनगर अस्पताल में किया जा रहा है। बताया कि अस्पताल में एम्स के डॉक्टरों को भी बुलाया गया है।
अल्मोड़ा बस दुर्घटना में घायलों का हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम धामी
अल्मोड़ा। जिले के सल्ट तहसील में मार्चुला के पास कूपी में हुए भीषण बस दुर्घटना में 36 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 26 लोग घायल हुए है। इस दुःखद घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल मुआवजे का ऐलान करते हुए इस हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये वह घायलों को ₹1 लाख मुआवजे की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्य लाभ की भी कामना की है।
इस दुःखद घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को देने के साथ ही स्वयं रामनगर पंहुच कर मार्चुला में हुई बस दुघर्टना में घायलों की कुशल क्षेम जानी तथा मृतकों के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन,आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए।  एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ और आपातकालीन सेवा 108 की टीम भी घटना स्थल पर पहुँची। रेस्क्यू और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए।
सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1  लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।
आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार प्रभावितों के साथ हर पल खड़ी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी  दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक और अन्य कार्यक्रमों को स्थगित कर दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट रवाना हुए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर
गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए एयर लिफ्ट किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *