हैं तैयार हम: दीपावली पर प्रदेशभर में कैम्प 108 सेवा की 272 एम्बुलेंस मुस्तैद , त्योहार के दौरान किसी भी आपात स्थिति में हाई अलर्ट पर रहेंगी एम्बुलेंस, तैयारियां पूरी
बदलते मौसम में सर्दी, जुकाम से बचने को सावधानियां बरतने की भी दी गई सलाह,
जीएम प्रोजेक्ट्स अनिल शर्मा ने की तैयारियों को लेकर बैठक,
प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
देहरादून। कैम्प 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा मुख्यालय देहरादून में बुधवार को दीपावली की तैयारियों को लेकर जीएम प्राजेक्ट्स अनिल शर्मा ने 108 सेवा के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र किसी भी आपातस्थित से निपटने के लिए की गयी तैयारियों के बारे में जाना और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। शर्मा ने बताया है कि दीप पर्व दीपावली को देखते हुए प्रदेश भर में तैनात समस्त 272 एम्बुलेंस को हाई एलर्ट पर रखने के निर्देश दिये गये है और कर्मचारियों को किसी भी आपातस्थित से निपटने के लिए मुस्तैद रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि दीपावली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर तैनात एम्बुलेंस जाम में न फंसे इसके लिए भी व्यापक स्तर पर तकनीकी तैयारियां की गयी है ताकि जाम, भीड़-ंउचयभाड़, आदि स्थिति की पूर्व सूचना देहरादून स्थित केन्द्रीय काल सेन्टर को मिल सके। देहरादून जिले में सर्वे चौक, घंटाघर, जाखन, रायपुर, बल्लूपुर चौक, प्रेमनगर, विधानसभा, रेसकोर्स में मुख्य चौराहो पर एम्बुलेंस की तैनाती की गयी है ताकि किसी भी आपातस्थिति की सूचना मिलने पर तत्काल एम्बुलेंस को किसी भी दिशा में रवाना किया जा सके। उन्होंने बताया कि 108 सेवा के प्रदेश मुख्यालय के साथ-ंउचयसाथ जनपदों में कार्यरत कर्मचारी दीपावली के दिन अवकाश पर भी सेवा में तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि धनतेरस से लेकर दीपावली के दौरान अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक आपातकालीन सूचनाएं मिलने के कारण अधिक सर्तकता बरती जा रही है ताकि किसी को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े।उन्होंने कहा कि इस बात का हमेशा प्रयास किया जाता रहा है कि जरूरतमन्द लोगों को समय से जीवन दायनी 108 की सेवा मुहैया करायी जा सके। इस दौरान गुणवत्ता पूर्वक सेवा संचालन के कारण रिस्पान्स टाइम में भी अच्छा सुधार हुआ है। बैठक के दौरान शर्मा ने प्रदेशवासियों को सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने की शुभकामनाएं देते हुए बदलते मौसम में सर्दी, जुकाम से बचने को सावधानियां बरतने की भी सलाह दी।
केंद्रीय कॉल सेंटर में अतिरिक्त टेक्निकल स्टाफ की लगाई गई है ड्यूटी: GM Projects अनिल शर्मा
कैंप 108 आपातकालीन सेवा के जीएम प्रोजेक्ट्स अनिल शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय काल सेन्टर में अन्य दिनों की अपेक्षा आपातकालीन सहायता के लिए अधिक फोन आने की संभावना को देखते हुए कैन्द्रीय कॉल सेन्टर में अतिरिक्त टेक्निकल स्टाफ की ड्यूटी लगायी गयी है। मोबाईल टीमों का गठन-ंउचय प्रदेश भर में 108 आपातकालीन सेवा द्वारा मोबाईल टीमों का भी गठन किया गया है जो सुबह 08 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक देहरादून के साथ-ंउचयसाथ प्रत्येक जनपदों में तैनात कर्मचारियों की मुस्तैदी का भी आंकलन कर रही है। इसके अलावा 18 अतिरिक्त बैकअप एम्बुलेंस की भी तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि संस्था का पहले दिन से प्रयास रहा है कि 108 सेवाओं के जरिए लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना रहा है। शर्मा के अनुसार मई 2019 से लेकर सितम्बर 2024 तक एम्बुलेंस में तैनात ईएमटी और पायलेट की कर्तव्य निष्ठा और कड़ी मेहनत से प्रदेश में अब-तक 7 लाख 57 हजार 763 लोगों को कैम्प 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से सफल व सुरक्षित सेवा प्रदान की जा चुकी है।
दीपावली पर कैम्प खुशियों की सवारी (केकेएस) सेवा को भी अलर्ट मोड़ में रखा गया। त्यौहारों को देखते हुए इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है कि गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व होने वाली अल्ट्रासाउन्ड आदि जांचे आसानी से हो सके। इसके साथ ही प्रसव उपरान्त महिलाओं को बिना किसी असुविधा के घर तक पहॅुचाया जा सके। बीते वर्ष धनतेरस से दीपावली के दौरान कैम्प खुशियों की सवारी सेवा द्वारा प्रदान की गयी दीपावली के दौरान) प्रसव बाद जच्चा-बच्चा को घर पहुॅचाया ।बीमार नवजात के उपचार के बाद घर पहुॅचाने सम्बन्धी अल्ट्रासाउण्ड के लिए घर से हैल्थ सेन्टर और अल्ट्रासाउंड के बाद घर पहुंचाया गया।