उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

श्रीराम भजन में नृत्य के दौरान झगड़े में कुकर मारने से घायल हुई युवती की मौत , पुलिस ने सात में से चार आरोपी दबोचे , महिला आयोग ने घटना को बताया संवेदनशील व दुर्भाग्यपूर्ण

ऋषिकेश के माया कुंड में बीते दिवस हुआ झगड़ा,
गैर इरादतन हत्या के मामले में सात आरोपियों को किया
किया गया है नामजद
देहरादून। ऋषिकेश के मायाकुंड में श्रीराम भजन के दौरान कपड़े उतारकर नाचने से टोकने पर पड़ोसी युवक द्वारा युवती के सिर पर प्रेशर कुकर से मारने के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने संज्ञान लिया है । उन्होंने मामले में कड़ा रुख कड़ते हुए कहा कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है और दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि ऐसे शुभ उत्सव के दिन इस प्रकार की दुखदाई घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने एसओ ऋषिकेश से मामले में सख्ताई से  कहा कि इस मामले में पुलिस तत्परता दिखाते हुए 24 घण्टे के भीतर आरोपी को पकड़े और उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।
एसओ ऋषिकेश कोतवाली ने बताया कि एफआईआर के अनुसार मायाकुंड में साहनी परिवार में सोमवार को भगवान श्रीराम का भजन चल रहा था। इसी बीच पड़ोसी शिवशंकर साहनी कपड़े उतारकर नाचने लगा। सकल साहनी की 19 वर्षीय बेटी रूपा ने शिवशंकर को टोका जिस पर शिव शंकर और उसके परिजनों ने युवती और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और युवती के सिर में कुकर से वार किया जिसकी एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान मौत हो गयी। मामले में आरोपी शिवशंकर समेत उसके परिवार के सात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
इस मामले में पुलिस ने बैजनाथ साहनी पुत्र दुरई साहनी निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती मायाकुंड ऋषिकेश देहरादून, शिव शंकर साहनी पुत्र बैजनाथ साहनी, लड्डू साहनी पुत्र बैजनाथ साहनी और सुनैना साहनी पत्नी बैजनाथ साहनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है  बाकी फरार आरोपियों की तलाश  जारी है।उन्हे भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *