संगठनात्मक चुनाव के नजरिए से भाजपा की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला रविवार को होगी , बड़ी संख्या में पदाधिकारी होंगे शामिल
पार्टी के चुनाव कार्यक्रम की आगामी रूपरेखा से संबंधित साझा की जाएगी जानकारी
जिला चुनाव अधिकारी एवं सह अधिकारियों की
की गई है नियुक्ति
देहरादून। संगठनात्मक चुनाव की दृष्टि से भाजपा, रविवार को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है। वही अभियान को प्रदेश में गति देने के क्रम में जिला चुनाव अधिकारी एवं सह अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई हैं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की सहमति से प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास ने सभी जनपदों के लिए जिला चुनाव अधिकारी एवं सह चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें जिला चुनाव अधिकारी के रूप में उत्तरकाशी के लिए दीप्ति रावत, चमोली के लिए संपत रावत, रुद्रप्रयाग मुकेश कोली, टिहरी आदित्य चौहान, देहरादून ग्रामीण सुशील चौहान, देहरादून महानगर श्रीमती नीरू देवी, ऋषिकेश डॉ जयपाल चौहान, हरिद्वार डॉ कल्पना सैनी, रुड़की शैलेंद्र बिष्ट, पौड़ी विनोद रतूड़ी, कोटद्वार अनिल गोयल, पिथौरागढ़ गोविंद पिलख्वाल ,बागेश्वर मीना गंगोला, रानीखेत विकास शर्मा, अल्मोड़ा खिलेंद्र चौधरी, चंपावत अनिल शाही, नैनीताल कुंदन परिहार, काशीपुर राजेंद्र बिष्ट, उधम सिंह नगर कैलाश शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है ।
साथ ही, उन्होंने जानकारी दी कि संगठन पर्व के क्रम में 27 अक्टूबर को दोपहर में संगठनात्मक चुनाव की प्रदेश कार्यशाला का आयोजन सुभाष रोड स्थित एक होटल में होनी है। जिसमें सांसदगण, राष्ट्रीय मोर्चा पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश संगठन चुनाव समिति, प्रदेश प्राथमिक सदस्यता अभियान समिति, प्रदेश सक्रिय सदस्यता अभियान समिति, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष व महामंत्री, जिला प्रभारी व सह-प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला चुनाव अधिकारी व सह-चुनाव अधिकारी, जिला संयोजक – प्राथमिक सदस्यता अभियान, जिला संयोजक – सक्रिय सदस्यता अभियान प्रमुख रूप से शिरकत करेंगे । कार्यशाला में पार्टी के चुनाव कार्यक्रम की आगामी रूपरेखा से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी।