टीएचडीसीआईएल में 5वीं उत्तराखंड राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन,सीएमडी आरके विश्नोई ने कहा , योग कौशल के प्रदर्शन करने का निगम ने प्रदान किया विशेष मंच
तीन दिवसीय आयोजन में देशभर से जुट रहे 10 से 55 वर्ष के 300 प्रतिभागी
प्रतियोगिता का निदेशक शैलेंद्र सिंह ने किया शुभारंभ
ऋषिकेश।टीएचडीसीआईएल की ओर से उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन और देहरादून योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से पांचवीं उत्तराखंड राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निगम के ऋषिकेश कार्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में सीएमडी आरके विश्नोई ने कहा कि तीन दिवसीय आयोजन में राज्यभर के प्रतिभागियों को योग कौशल के प्रदर्शन करने का निगम ने एक विशेष मंच प्रदान किया है।
शुक्रवार को टीएचडीसीआईएल निदेशक कार्मिक शैलेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि के तौर पर दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक संतुलित और सामंजस्यपूर्ण जीवन के लिए योग अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनकी टीएचडीसी की सामाजिक उत्थान की प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला। बोले, निगम स्वास्थ्य, खेल और कल्याण के क्षेत्र में विशेष रूप से युवाओं व समाज के पिछड़े वर्गों को बढ़ावा देने के प्रयास में जुटा है।
निदेशक ने बताया कि तीन दिवसीय योगासन प्रतियोगिता में 10 से 55 वर्ष की आयु वर्ग के लगभग 300 प्रतिभागी देशभर के विभिन्न राज्यों से प्रतिभाग कर रहे हैं, जोकि योग के प्रति अपनी निष्ठा और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित कर रहे हैं। यह प्रतियोगिता योग की प्राचीन धरोहर को बढ़ावा देने के साथ ही प्रतिभागियों के लिए अपने योग कौशल का प्रदर्शन करने का एक प्रमुख मंच है।