Friday, January 24, 2025
Latest:
उत्तराखंडदेहरादून

गिरी गाज :15 बीघा अनाधिकृत प्लाटिंग पर चली एमडीडीए की जेसीबी , अवैध निर्माण को भी किया सील, लगातार चल रहा अभियान

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से अब तक सैकड़ों मामलों में हो चुकी है कार्रवाई
देहरादून।मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है। प्राधिकरण के इस अभियान में अब तक सैकड़ो मामलों में सीलिंग और ध्वस्तीकरण  की कार्रवाई हो चुकी है। गुरुवार को भी प्राधिकरण की ओर से यह अभियान जारी रहा। प्राधिकरण की टीमों ने अलग-अलग  मामलों में सीलिंग व  ध्वस्तीकरण
की कार्रवाई की। गुरुवार को प्राधिकरण की टीम ने पहले मामले में कार्रवाई करते हुए बांगी पुलिया बालावाला देहरादून में मनजीत की 15 बीघा भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इस दौरान मौके पर जूनियर अभियंता प्रमोद मेरा अनुज पांडे रजनीश और सुपरवाइजर अजय के साथ पुलिस बल मौजूद रहा। वहीं दूसरे मामले में मसूरी देहरादून विकास पर अधिकरण की टीम ने कार्यवाही करते हुए वीरेंद्र पाठक और केशव पाठक के तिलक रोड ऋषिकेश स्थित अवैध निर्माण को सील कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान प्राधिकरण की टीम में और अभियंता शशांक रावत, जेई हितेंद्र शर्मा, सुपरवाइजर वीरेंद्र खंडूरी और पुलिस बल मौजूद रहा। इसी परिसर में ग्राउंड फ्लोर पर चल रही मिठाई की दुकान, पहली मंजिल पर संचालित ब्यूटी पार्लर और दूसरी मंजिल पर रह रहे भवन स्वामी के परिवार वाले हिस्से को मजिस्ट्रेट की अनुउपलब्धता होने के कारण सील नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *