विरासत महोत्सव में दून इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने शमीम अहमद से सीखे धागे के हैंड ब्रेसलेट बनाना, सांस्कृतिक संगीत की शाम में मदहोश हुए श्रोता
दून इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने किया महोत्सव का भ्रमण,
विरासत महोत्सव 2024 का तीसरा दिन रहा सांस्कृतिक संगीत के नाम
देहरादून ।विरासत महोत्सव 2024 के तीसरे दिन की शुरुआत क्राफ्ट वर्कशॉप के आकर्षण आयोजन के साथ हुई I विरासत कार्यक्रम के आयोजन ग्राउंड में दून इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं ने हैंड ब्रेसलेट, मिट्टी के बर्तन बनाने की विधि के साथ ही यूज़ एंड थ्रो वाली वेस्टेज वस्तुओं पर कला कृति करके उनका आकर्षण एवं सुंदर बनाना भी सीखा I स्कूली बच्चों ने विरासत महोत्सव मेले के दौरान अपने नन्हें हाथों से अनेक वस्तुओं को बनाने का शौक व जज्बा दिखाया I क्राफ्ट वर्कशॉप में मुख्य बात यह देखने को मिली कि यहां 5 वर्षीय कुमारी अनायशा ने भी अपने नाजुक हाथों से वेस्टेज वस्तु पर कला कीर्ति कर करिश्मा दिखाया I क्राफ्ट वर्कशॉप में देवांशु जायसवाल,प्रेरणा सोनेशा, अनीशा, नव्या गुप्ता, आरोही, वंश रावत शाकिब खान, आरना पंत, तपस्या जोशी आदि ने अपने हाथों के हुनर दिखाकर जादू बिखरने में कोई कमी नहीं छोड़ी I
विरासत सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुआ एवं आज के मुख्य अतिथियों में सविता कपूर विधायक कैंट विधानसभा क्षेत्र देहरादून, सुषमा रावत डायरेक्टर एक्सप्लोरेशन ओएनजीसी, सुनैना प्रकाश अग्रवाल, बलजीत सोनी, कमलेश उपाध्याय के साथ शहर के अन्य अतिथि गण मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति में गोवा से आए हुए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।
आज की ऐतिहासिक एवं विश्व विख्यात ‘विरासत’ महोत्सव में शानदार एवं आकर्षक प्रस्तुतियों ने श्रोताओ एवं दर्शकों का मन मोह लिया I संगीत और आवाज दोनों के सुरताल मिलन से आज की संध्या ने अमित छाप छोड़ दी है I अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध गोवा के बहुभाषी गायक एल्विस गोज़ ने विरासत महोत्सव में अपनी जो प्रस्तुति दी, वह एक शानदार शाम के नाम हुई I सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति में अवनीन्द्र शियोलीकर ने सितार वादन प्रस्तुत किया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम की आखिरी प्रस्तुति प्रस्तुति में मालिनी अवस्थी ने दादरा, ठुमरी, कजरी, चैती जैसे हिंदुस्तानी संगीत प्रस्तुत किया गया। मालिनी अवस्थी के साथ तबले पर शुभ महाराज, हारमोनियम पर धर्मनाथ मिश्रा और सारंगी पर विनायक सहाय ने संगत दी।