राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर में 200 बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण 8 बच्चे किए रेफर
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में आयोजित किया गया मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया शिविर का उद्घाटन
देहरादून । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कोरोनेशन चिकित्सालय के डीईआईसी केन्द्र में एक दिवसीय मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने किया।
जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयोजित इस शिविर में बच्चों की स्वास्थ्य जांच, नाक-कान-गला, मनोरोग, बाल रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग संबंधी जांच की गयी तथा निशुल्क औषधि वितिरित की गयी। शिविर में राज्य के विभिन्न जनपदों पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी तथा देहरादून से आये 200 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में 60 बच्चों की हृदय रोग संबंधी जांच की गयी, जिसमें से पौडी निवासी 2 बच्चों तथा देहरादून निवासी 3 बच्चों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। 50 बच्चों की नाक-कान-गला संबंधी जांच की गयी, जिसमें से रुद्रप्रयाग एवं उत्तरकाशी जनपद के एक-एक बच्चे को हेयरिंग एड के लिए श्री राममूर्ति चिकित्सालय बरेली रेफर किया गया। 50 बच्चों की बाल रोग संबंधी जांच की गयी तथा 40 बच्चों की मनोरोग संबंधी जांच की गयी। देहरादून निवासी 1 बच्चे को हड्डी रोग विभाग एम्स ऋषिकेश में रेफर किया गया। रेफर किए गए बच्चों को सम्पूर्ण उपचार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है।शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीएस चौहान, एसीएमओ एनएचएम डॉ निधि रावत, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव मालवीय, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ विक्रम सयाना, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ ज्योति पाठक, मनोचिकित्सक डॉ निशा सिंगला, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अनु स्वरूप, डीईआईसी प्रबंधक रत्नामणि, डीईआईसी से समस्त स्टाफ सहित आरबीएसके प्रबंधक गीता शर्मा, कल्पना, सुभांष भट्ट, प्रवीन खत्री, रेखा उनियाल, स्कूल हेल्थ टीम से डॉ उषा चौहान, फार्मासिस्ट आशीष नेगी, संतोष नेगी आदि उपस्थित रहे।
शिविर का उद्देश्य बच्चों के वृहद समूह तक सेवाओं का विस्तार करना : डॉ संजय जैन CMO
शिविर के उद्घाटन अवसर पर सीएमओ डॉ संजय जैन ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के लिए विभिन्न स्वास्थ्य योजनाएं संचालित की जा रही हैं। शिविर का उद्देश्य बच्चों के वृहद समूह तक सेवाओं का विस्तार करना है। उन्होंने बताया कि शिविर में सभी सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिन बच्चों को रेफर किया जा रहा है, उनके उपचार पर आने वाला सम्पूर्ण व्यय राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा। विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाया जाए।