प्राण प्रतिष्ठठा से एक दिन पहले कैबिनेट मंत्री जोशी मसूरी में हुए कई कार्यक्रमों में शामिल, दीपोत्सव में दीप जलाए, कार सेवकों को किया सम्मानित,पर्यटकों के साथ भक्ति में झूमे
राजधानी देहरादून में भी कई प्रोग्राम्स में की शिरकत
मसूरी । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी गांधी चौक स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान मसूरी के कार सेवकों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया । इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने राम जन्म भूमि आंदोलन के दौरान कार सेवकों को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा श्री राम के भजन कीर्तन भी किए गए।
इसके बाद कैबिनेट मंत्री जोशी ने शहीद स्थल पर 5100 दीये जलाकर श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर मसूरी में दीपोत्सव मनाया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री जोशी ने नेपाल काठमाडू से मसूरी घूमने आई प्रसिद्ध कलाकार नीतू कोयराला और लोक गायिका सरू थापा और पद्मश्री से सम्मानित सीनियर एडवोकेट पंजाब के पूर्व महाधिवक्ता डॉ. रमेश गौतम को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने पर्यटकों के साथ राम आएंगे गीत पर नृत्य भी किया।
इस अवसर पर अशोक अग्रवाल, सचिव त्रिभुवन मोहन, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, पुष्पा पडियार, सतीश डोढ़ियाल सहित कई लोग उपस्थित रहे
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत
जूस वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए जोशी
मसूरी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित जूस वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने मसूरी में डाबर इंडिया की ओर से लोगों को जूस वितरित किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने डाबर इंडिया की टीम को आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के साथ ही प्रदेश भर में राम उत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न सामाजिक संस्थाएं आगे आकर मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के आगमन से पूर्व सेवा के कार्य भी किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश राममय नजर आ रहा है। 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधिवत राम मंदिर का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने मसूरी में पर्यटकों से भी रूबरू हुए व हाल चाल जाना
इस अवसर सतीश ढोढियाल, अमित भट्ट, पुष्पा पडियार, मनीष कुकसाल, ज्योति पुंडोरा, शोभा कुमाईं,गजेंद्र,आशीष सिंगल, रजत अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
लाइव प्रसारण देखने व सभी से अपने घरों में दिए जलाकर उत्सव मनाने की अपील
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के तहत उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत देहरादून राजपुर रोड़ स्थित शिव मंदिर में नीतू लोहिया फाउंडेशन ब्लड फ्रेंड तथा नाड़ी योग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ” वॉक फॉर नवयुग” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने मंदिर प्रांगण में साफ सफाई की और श्रमदान किया।
इसके बाद मंत्री जोशी ने श्री राम की आरती कर पूजा अर्चना की और प्रदेश वासियों के सुख समृद्धि की कामना भी की। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं से उनका परिचय प्राप्त भी किया।
इसके बाद कैबिनेट मंत्री जोशी ने विजय कॉलोनी के सभी राम भक्तों द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान जोशी भगवान श्री राम के गीतों पर रामभक्तों के साथ थिरकते नजर आएं। कैबिनेट मंत्री जोशी ने देहरादून जोहड़ी गांव में पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा राजीव गुरुंग के निजी आवास में आयोजित श्री अखण्ड रामायण पाठ कार्यक्रम में भी प्रतिभाग कर रामायण पाठ किया।
इस अवसर पर उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान राम का आशिर्वाद प्राप्त कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी से प्राण प्रतिष्ठा के लाइव प्रसारण तथा सभी से अपने घरों में दिए जलाकर उत्सव मनाने की अपील भी की।
इस अवसर पर योगेश कुमार, सुमित गर्ग, अनुराग अग्रवाल, हिमांशु लोहिया, सुबोध लोहिया, डॉ. निशि भट्ट, सुरेंद्र मित्तल, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, सतेंद्र नाथ, भावना चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।