Graffic Era Hill University Canvocation में राज्यपाल गुरमीत ने दीक्षांत समारोह को विद्यार्थियों के जीवन की सबसे यादगार उपलब्धियों में से एक बताया, गवर्नर के हाथों उपाधियां और डिग्रियां पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे
कहा, शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारी को समझने और उसे निभाने की भी देती है प्रेरणा ,
राज्यपाल ने ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में 17 को दी डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि ,
8245 अभ्यर्थियों को स्नातकोत्तर एवं स्नातक की डिग्री
देहरादून ।राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शुक्रवार को ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। दीक्षांत समारोह में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी के 17 अभ्यर्थियों सहित 2023 एवं 2024 बैच के कुल 8245 अभ्यर्थियों को स्नातकोत्तर एवं स्नातक की उपाधि प्रदान की गई।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के जीवन की सबसे यादगार उपलब्धियों में से एक है। आज के दिन विश्वविद्यालय और इसके संकाय, युवा छात्र एवं छात्राओं को जीवन की नई यात्रा शुरू करने के लिए स्नातक होते देखकर गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं है, बल्कि यह समाज के प्रति आपकी जिम्मेदारी को समझने और उसे निभाने की प्रेरणा भी देती है।
ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर हर्ष जताते हुए राज्यपाल ने कहा उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि अनुसंधान, विश्वविद्यालय में प्रगति का एक प्रमुख पहलू रहा है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 से ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के सदस्यों ने स्कोप्स/एससीआई/यूजीसी केयर जर्नल्स में 2708 पेपर/बुक/कॉन्फ्रेंस प्रक्रिया में योगदान दिया है जो प्रशंसनीय है। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों द्वारा जनवरी 2023 से 488 पेटेंट पब्लिश करने और इनमें से 28 पेटेंट ग्रांट प्राप्त करने पर बधाई भी दी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रो. कमल घनशाला ने कहा कि आज से छात्रों का नया जीवन प्रारंभ हो रहा है, और ऐसे में आप यह संकल्प लें कि आगे चलकर आप लोग देश व प्रदेश के निर्माण में अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे एवं हमेशा जनहित और राष्ट्रहित को सर्वाेपरि रखेंगे। दीक्षांत समारोह में कुलपति प्रो. संजय जसोला, पद्म विभूषण चंडी प्रसाद भट्ट सहित विश्वविद्यालय के कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, संकाय अध्यक्ष, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
_____________
छात्र-छात्राओं से की नशे से दूर रहने की अपील
देहरादून । राज्यपाल ने विश्वविद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील करते करते हुए कहा की नशा देश और समाज के लिए बहुत ही घातक है। नशा हमारे समाज, विशेषकर युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल रहा है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि अपराध और सामाजिक अस्थिरता को भी जन्म देता है। उन्होंने कहा कि सरकार, सामाजिक संगठनों, और खासकर शिक्षा संस्थानों को मिलकर इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे।