Thursday, January 23, 2025
Latest:
उत्तराखंडदेहरादून

गृहमंत्री  के उत्तराखंड दौरे को लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने की तैयारी को लेकर बैठक, कहा -समय से  पूरी हों सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं ,लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े

गृह मंत्री के उत्तरकाशी व देहरादून भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पुलिस महानिदेशक  ने की बैठक
देहरादून । डीजीपी अभिनव कुमार ने मंगलवार को गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह के प्रस्तावित जनपद उत्तरकाशी व देहरादून भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय में स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
बैठक के दौरान डीजीपी उत्तराखंड द्वारा गृह मंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा-प्रबन्धों, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने को निर्देशित भी किया गया।
उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं समय से पूरी हों और लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े।इसके साथ ही गृह मंत्री की प्रस्तावित समीक्षा बैठकों की तैयारी समय से पूरी करने, ब्रीफिंग एवं रिहर्सल समय से कराने के लिए भी निर्देशित किया।
उक्त बैठक में ए पी अंशुमान अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना एवं सुरक्षा,विम्मी सचदेवा पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय/पी एंड एम, नीलेश आनंद भरणे पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था,करन सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *