कैबिनेट मंत्री जोशी ने गुलदार के हमले में पीड़ित परिवारजनों को दिया 3 लाख की मुआवजा राशि का चेक, सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को सिंगली गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को 03 लाख रुपए की मुआवजा राशि का चैक वितरित किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और सरकार तो तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने वन विभाग को गुलदार को शीघ्र पकड़ने के निर्देश भी दिए गए। ज्ञात हो कि बीते वर्ष 2023 के दिसंबर में सिगली गांव के तीन वर्ष बच्चे आयांश को गुलदार ने निवाला बनाया था।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, डीएफओ मसूरी वैभव सिंह,सहित परिवारजन उपस्थित रहे।