Good News : मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अस्थायी कर्मियों के विनियमितीकरण का ऐलान , बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सीएम को कहा धन्यवाद
अस्थायी कार्मिकों में भी दौड़ी खुशी की लहर
देहरादून: श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी ) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बीकेटीसी अस्थायी कार्मिकों के वन टाइम सेटलमेंट के तहत विनियमिती करण की घोषणा किये जाने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। कहा कि अस्थायी कार्मिकों के विनियमितीकरण से श्री बदरीनाथ -केदारनाथ यात्रा व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी तथा कर्मचारियों का भविष्य भी मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सुरक्षित हो गया है। वही अस्थायी कार्मिकों में भी खुशी की लहर है।
रविवार को अगस्त्यमुनि ( रूद्रप्रयाग) में आयोजित मुख्य के लखपति दीदी कार्यक्रम जनसभा में अन्य घोषणाओं के साथ बीकेटीसी के कर्मचारियों के विनियमितिकरण की भी घोषणा हुई। इससे पूर्व 28 सितंबर को बीकेटीसी अध्यक्ष ने अस्थायी कार्मिकों के वन टाइम सेटमेंट के लिए पत्र मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र सौंप कर अनुरोध किया था।
उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष का दायित्व संभालने के बाद बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने श्री बदरीनाथ – केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं में आमूलचूल परिवर्तन तथा सुधार किये पहली बार मंदिरों का संरक्षण जीर्णोद्धार, कर्मचारी सेवा नियमावली , कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड सुविधा, अस्थायी कार्मिकों के लिए ईपीएफ सुविधा तथा विश्राम गृहों की व्यवस्थाओं में सुधार सहित कर्मचारियों तथा तीर्थ यात्रियों के कल्याण के लिए कार्य हुए।वहीं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अस्थायी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री धामी तथा बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय का आभार जताया है। ज्ञात हो कि इन कार्मिकों के भविष्यगत् परिस्थितियों एवं हितों को सुरक्षित करने के दृष्टिगत मंदिर समिति की 06 जनवरी 2024 को संपन्न हुई बोर्ड बैठक में प्रस्ताव संख्या 02 के द्वारा श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में कार्यरत अस्थाई कार्मिकों के वन टाइम सेटलमेंट करते हुए उनके विनियमितिकरण के लिए प्रस्ताव शासन को संदर्भित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई थी।