Thursday, January 23, 2025
Latest:
उत्तराखंडदेहरादून

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बोले, अगली बार सशक्त  कानून के साथ राज्य अपने शहीदों को देगा श्रद्धांजलि,महात्मा गांधी और पूर्व पीएम शास्त्री  को श्रद्धांजलि दी ,राज्य निर्माण शहीदों को किया याद

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भू कानून एवं मूल निवास मुद्दे के निर्णायक हल की कांग्रेसी चुनौती स्वीकारी,
कांग्रेस से इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति नहीं करने का किया आग्रह
देहरादून । भाजपा ने रामपुर तिराहा गोलीकांड की बरसी पर विश्वास जताया कि अगली बार सशक्त भू कानून के साथ राज्य अपने शहीदों को  श्रद्धांजलि   देगा  । साथ ही भू कानून एवं मूल निवास मुद्दे के निर्णायक हल की कांग्रेसी चुनौती स्वीकारते हुए, उनसे सिर्फ इस मुद्दे पर राजनीति नही करने का आग्रह किया है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने महात्मा गांधी और पूर्व पीएम शास्त्री  को श्रद्धांजलि देते हुए राज्य निर्माण शहीदों को याद किया । उन्होंने गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा और कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर जाकर प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किए । इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, राज्य का सवा करोड़ जनमानस गांधी जयंती पर हुए नरसंहार की 30 वीं बरसी मना रहा है । भाजपा परिवार पृथक राज्य निर्माण को अपना बलिदान देने वाले आंदोलनकारियों के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगी । क्योंकि उनके कठोर संघर्ष एवं शहादत के परिणामस्वरूप ही हमे उत्तराखण्ड राज्य प्राप्त हुआ है । राज्य ने इन 24 वर्षों में विकास को लेकर महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं । आज मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप उत्तराखंड का निर्माण कर रही है। हम विकास के साथ विरासत की नीति पर अमल करते हुए देवभूमि को विकसित राज्य बनाने के संकल्पपूर्ति पर आगे बढ़ रहे हैं।
कांग्रेसी आरोपों को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते उन्होंने कहा, हमे जब जब मौका मिला, हमारी सरकारों ने राज्य की भूमि एवं संसाधनों को संरक्षित करते हुए विकास के अभूतपूर्व कार्य किए हैं । लेकिन आज भू कानून और मूल निवास पर बोलने वाली कांग्रेस ने प्रदेश को लुटाने का काम किया, कैमरे पर इनके तो मुख्यमंत्री भी लूट का लाइसेंस देते देखे गए । अफसोस जिस कांग्रेस ने हमेशा राज्य निर्माण का विरोध किया वो आज इस मुद्दे कर बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं ।
उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सशक्त भू कानून और मूल निवास की समस्या का हल करने की चुनौती को सहर्ष स्वीकार किया । साथ ही कहा, जनता के आशीर्वाद से राज्य निर्माण से लेकर राज्य के विकास को लेकर सभी बाधाओं को दूर करे करने का काम किया है । लिहाजा सशक्त भू कानून लागू करने का काम और मूल निवास मुद्दे का निर्णायक हल भी भाजपा की सरकार ही करेगी । लिहाजा कांग्रेस को कुछ भी करने की जरूरत नही है विशेषकर इस गंभीर एवं संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *